Barheta/News/Hindi News
अचानक से नदी में आए उफान के कारण आस पास के सभी गाँव का कनेक्शन टूट चुका है | केन नदी तेजी से बढ़ रहीं है जिससे किसानों के चेहरे पर इसका असर साफ साफ देखा जा सकता है | barehta गाव मे बने हुए पुल का भी इससे बुरा हाल है, पुल डूब चुका है और गाव के लोगों का दूसरे डेरा वासियों से रास्ता भी, दूसरी तरफ Amara गाव की तरफ से Chandraval नदी भी भारी उफान मे है जिससे उधर से भी निकलने का रास्ता बंद हो चुका है, लोग नावों का सहारा लेकर जिंदगी बसर कर रहे है! उम्मीद है जल्द ही नदियों का जलस्तर समान्य होगा और और लोग अपने निजी कार्य पर लौटेंगे!
For more news, Please follow us on facebook and twitter