देखिए गांव हो या शहर अगर आपको एक सफल व्यापारी बनना चाहते, तो बिजनेस के कुछ टिप्स, टेक्निक और मेथड्स को ध्यान में रखना पड़ेंगा, बाजार की मांग को पूरा करना पड़ेंगा। तभी आप एक सफल बिजनेस मैन बनेंगे। अब आपके मन में सवाल चल रहा होंगा, की भारत के गांवों में कोनसी वो दुकाने होती हैं, जो बारह महीने अच्छी चलती हैं, और एक अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता हैं। तो कुछ दुकानों के नाम के बारे में आपको बताता हूँ। अगर इनमें से एक भी काम आप गांव में शुरुआत करते हो, तो मेरा ऐसा मानना है, आपका परिवार कभी भूखा नही मरेंगा और १२ महीने लगातार आपको भरपूर काम मिलेंगा वही त्योहारों के सीजन में तो आपको आराम करने की भी फुरसत नहीं मिलेंगी। आइये जानते हैं;
1. इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्टिकल की दुकान
3. मशीन पार्ट्स मशीनरी शॉप की दुकान
4. पानीपुरी/भेल की रेड़ी (लॉरी) लगाना
5. अनेक प्रकार के मसालो की दुकान जैसे; मिर्च, धनिया, हल्दी इत्यादि।
7. लकड़ी की दुकान
8. मोटरसाइकिल रिपेरिंग शॉप
9. फैंसी महिलाओ के सामान की दुकान
10. धोबीघाट / कपडे इस्त्री करना।