#

गाँव में कौनसा धंधा-व्यापार (बिजनेस) करें?

Barehta
0


Source Google


देखिए गांव हो या शहर अगर आपको एक सफल व्यापारी बनना चाहते, तो बिजनेस के कुछ टिप्स, टेक्निक और मेथड्स को ध्यान में रखना पड़ेंगा,  बाजार की मांग को पूरा करना पड़ेंगा। तभी आप एक सफल बिजनेस मैन बनेंगे। अब आपके मन में सवाल चल रहा होंगा, की भारत के गांवों में कोनसी वो दुकाने होती हैं, जो बारह महीने अच्छी चलती हैं, और एक अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता हैं। तो कुछ दुकानों के नाम के बारे में आपको बताता हूँ। अगर इनमें से एक भी काम आप गांव में शुरुआत करते हो, तो मेरा ऐसा मानना है, आपका परिवार कभी भूखा नही मरेंगा और १२ महीने लगातार आपको भरपूर काम मिलेंगा वही त्योहारों के सीजन में तो आपको आराम करने की भी फुरसत नहीं मिलेंगी। आइये जानते हैं;

1.  इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्टिकल की दुकान

2. हार्डवेयर की दुकान

3.  मशीन पार्ट्स मशीनरी शॉप की दुकान

4. पानीपुरी/भेल की रेड़ी (लॉरी) लगाना

5. अनेक प्रकार के मसालो की दुकान जैसे; मिर्च, धनिया, हल्दी इत्यादि।

6. किराणा के सामान की दुकान

7. लकड़ी की दुकान

8. मोटरसाइकिल रिपेरिंग शॉप

9. फैंसी महिलाओ के सामान की दुकान

10. धोबीघाट / कपडे इस्त्री करना।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)