बेटियों के चेहरे पर मुस्कान और महिलाओं का मनोबल बढ़ाने का संदेश लेकर रविवार को शहर की तमाम छात्राओं और महिलाओं ने दोपहिया वाहन रैली निकाली। अमर उजाला अपराजिता-100 मिलियन स्माइल्स अभियान के तहत आयोजित हुई इस रैली में पुलिस की महिला विंग ने भी शिरकत की। रास्ते में जगह-जगह लोगों को सशक्त नारी के नारे को सच बनाने का संकल्प दिलाया गया।
इस रैली की शुरुआत झंडा चौराहा (छोटी बाजार) से सुबह 8 बजे हुई। केसीएनआईटी चेयरमैन अरुण निगम ने हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद छात्राओं और महिलाओं की स्कूटी व मोटर साइकिलें अनुशासित तरीके से आगे बढ़ने लगीं। कालवनगंज, कोतवाली रोड, महेश्वरी देवी, छावनी, स्टेशन रोड, पद्माकर चौराहा, बलखंडी नाका, कैलाशपुरी सहित शहर के अन्य प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली एसीडी स्टूडियो पर पहुंचकर थमी।
रैली में शहर पुलिस की एंटी रोमियो स्क्वॉड और आपरेशन मुस्कान प्रभारी सब इंसपेक्टर शालिनी भदौरिया, राजकीय महिला डिग्री कालेज की प्रवक्ता डॉ. सबीहा रहमानी व डॉ. जेबा खान, एसीडी स्टूडियो निदेशक रश्मी गुप्ता निशा, प्रभुता फाउंडेशन की संयोजक रजनी गुप्ता, महिला कांस्टेबल रजनी देवी, शांति देवी, सौम्या और प्रियंका, महाविद्यालय की छात्रा अंकिता सोनी, शिल्पी सोनी, राखी गुप्ता सहित वर्षा सेठ, पूजा यादव, सोनाली अग्रवाल, सुप्रिया जैन, अनामिका सोनी, गौरिशा निगम, वैष्णवी सोनी आदि शामिल रहीं। रैली में शामिल केसीएनआईटी के प्लेसमेंट आफीसर श्यामजी निगम ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया।
इस बीच यातायात पुलिस निरीक्षक रवींद्र कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ व्यवस्थित ट्रैफिक संचालन को लेकर सक्रिय रहे। साथ मौजूद उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया तो महिला पुलिस ने हर बेटी के चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने का संकल्प दिलाया। व्यवस्था बनाने में कालवनगंज चौकी प्रभारी ओमप्रकाश द्विवेदी समेत चौकी स्टाफ सुरेंद्र प्रजापति, राम सिंह, नवीन बाबू आदि ने भी सक्रिय योगदान दिया।
रैली में शहर पुलिस की एंटी रोमियो स्क्वॉड और आपरेशन मुस्कान प्रभारी सब इंसपेक्टर शालिनी भदौरिया, राजकीय महिला डिग्री कालेज की प्रवक्ता डॉ. सबीहा रहमानी व डॉ. जेबा खान, एसीडी स्टूडियो निदेशक रश्मी गुप्ता निशा, प्रभुता फाउंडेशन की संयोजक रजनी गुप्ता, महिला कांस्टेबल रजनी देवी, शांति देवी, सौम्या और प्रियंका, महाविद्यालय की छात्रा अंकिता सोनी, शिल्पी सोनी, राखी गुप्ता सहित वर्षा सेठ, पूजा यादव, सोनाली अग्रवाल, सुप्रिया जैन, अनामिका सोनी, गौरिशा निगम, वैष्णवी सोनी आदि शामिल रहीं। रैली में शामिल केसीएनआईटी के प्लेसमेंट आफीसर श्यामजी निगम ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया।
इस बीच यातायात पुलिस निरीक्षक रवींद्र कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ व्यवस्थित ट्रैफिक संचालन को लेकर सक्रिय रहे। साथ मौजूद उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया तो महिला पुलिस ने हर बेटी के चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने का संकल्प दिलाया। व्यवस्था बनाने में कालवनगंज चौकी प्रभारी ओमप्रकाश द्विवेदी समेत चौकी स्टाफ सुरेंद्र प्रजापति, राम सिंह, नवीन बाबू आदि ने भी सक्रिय योगदान दिया।