हिंदी न्यूज़ /बाँदा/ खप्टिहा कलां
ग्राम खप्टिहा कलां में विशेष मेला में आज दंगल का आयोजन किया गया जिसको देखने के लिए हज़ारो संख्या ,में लोगों की भीड़ उमड़ी। खप्टिहा कलां में लगभग ५० सालो से जयदा से रामलीला का भी आयोजन किया जा रहा है. यंहा पर दूर दूर से लोग मेला देखने और साथ में रामलीला देखने के लिए रात व्यतीत करते हैं. यंहा पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है और बेहद अद्भत मेले का आयोजन किया जाता है.
फोटो - बरेहटा न्यूज़ ( रामलीला मंचन करते हुए )