#

Barehta गांव में किया जा रहा है रामायण और भागवत कथा का भव्य आयोजन

Barehta
0

हिन्दी न्यूज /बरेहटा 


गांव बरेटा में 21 तारीख से 29 तारीख तक भागवत का भव्य आयोजन किया जा रहा है और 30 तारीख से 31 तारीख तक रामलीला का पावन पुण्य आयोजन भी कराया जा रहा है,

 आज कथा वाचक श्री राघवेंद्र जी ने कथा का पावन चरित्र सुनाया, आज उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा के आखिरी दिन का चरित्र सुनाया जिसमें भक्त गणों की बहुत ही ज्यादा भीड़ उमड़ी और सब लोगों ने कथा का श्रवण किया!

                      कथावाचक राघवेंद्र जी के साथ प्रमोद जी

जानने वाली बात यह है कि यह आयोजन पहली बार यहां पर कराया जा रहा है और यहां पर यहां के लोग बहुत ही ज्यादा सहयोग प्रदान कर रहे हैं साथ में श्री प्रमोद जी जो कि गांव के प्रधान है, वह भी बढ़ चलीढ़कर हिस्सा ले रहे हैं!

कथा के आखिरी दिन श्री फूलचंद जी श्री प्रमोद जी श्री राघवेंद्र जी एवं समस्त क्षेत्रवासी वह ग्रामवासी मौजूद रहे
और ज्यादा खबरों से अपडेट रहने के लिए आ नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारे पेज को लाइक करें और शेयर करना ना भूलें,

Follow us -

Www.facebook.com/barehta
Www.facebook.com/barehta
Www.instagram.com/barehta -

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)