ग्राम बरेहटा में आज से अमरैइहा मैदान पर राम लीला का भव्य आयोजन किया जाएगा आज रामलीला का पहला दिन है,आज रामलीला के पहले दिन में श्री राम जन्म से लेकर श्री अहिल्या उद्धार तक लीला होगी, इस प्रकार से अब तक के आयोजन में भीड़ देखने को मिली है उम्मीद की जा रही है ऐसी भी इस रामलीला में देखने को मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा भक्तगण इस रामलीला को देखने के लिए मौजूद रहेंगे,
और ज्यादा खबरों से अपडेट रहने के लिए आ नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारे पेज को लाइक करें और शेयर करना ना भूलें,
Www.facebook.com/barehta
Www.facebook.com/barehta